अहमदाबाद, 19 दिसंबर, (वीएनआई) गुजरात में विजय रूपाणी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार द्वारा राज्य में बिजली के बिल माफ करने पर चुनाव आयोग ने नोटिस थमा दिया है।
गौरतलब है गुजरात सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले 6 लाख उपभोक्ताओं का 625 करोड़ रुपये का बकाया बिजली बिल माफ करने का ऐलान किया है। वहीं राज्य में उप-चुनाव की घोषणा के बाद से राजकोट शहर में आदर्श आचार संहिता लागू है। जिसके बाद विजय रूपाणी सरकार के इस ऐलान पर चुनाव आयोग ने नोटिस थमा दिया है।
चुनाव आयोग ने गुजरात की रूपाणी सरकार को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है कि आचार संहिता लागू होने के दौरान बिजली का बिल माफ करने की घोषणा कैसे की गई। गौरतलब है गुजरात की जसदान विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में भाजपा और कांग्रेस, दोनों पार्टियों के नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है। यहां 20 दिसंबर को वोट डाले जाने हैं।
No comments found. Be a first comment here!