तेहरान, 28 मई (वीएनआई)| ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ आज भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात करेंगे। इस दौरान दोनों नेता क्षेत्रीय एवं वैश्विक घटनाक्रमों की समीक्षा करेंगे।
ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बहरान कासेमी ने आईआरएनए को बताया कि जरीफ एक राजनीतिक और आर्थिक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे, जो दोनों देशों के बीच संबंधों को विस्तृत करने पर ध्यान देगा। ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी फरवरी में नई दिल्ली पहुंचे थे। उस दौरान द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों को बढ़ाने के लिए दोनों देशों के बीच नौ समझौते हुए थे।
दोनों देशों के बीच पिछले कई वर्षो से मैत्रीपूर्ण संबंध रहे हैं, विशेष रूप से ईरान से भारत में कच्चे तेल का आयात किया जाता है और भारत से ईरान डीजल निर्यात होता है। ईरान, भारत के कच्चे तेल का निर्यात करने वाला दूसरा सबसे बड़ा निर्यातक देश है। ईरान प्रतिदिन 425,000 बैरल से अधिक तेल भारत को निर्यात करता है।
No comments found. Be a first comment here!