नई दिल्ली, 29 दिसंबर, (वीएनआई) जेडीयू के अध्यक्ष पद पर कई दिनों से जारी सस्पेंस पर आज दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पर्दा उठ गया और ललन सिंह ने पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया।
बैठक में ललन सिंह ने अपने इस्तीफे के ऐलान के साथ ही पार्टी के नए अध्यक्ष के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ही नाम प्रस्तावित किया है, जिसपर आधिकारिक ऐलान होते ही नीतीश कुमार को नया पार्टी अध्यक्ष चुन लिया गया। इस तरह एक बार फिर से पार्टी की कमान पूरी तरह से नीतीश कुमार के हाथों में आ गई है।
गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से इस बात की चर्चा थी कि ललन सिंह को आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव से नजदीकियों की वजह से जेडीयू के अध्यक्ष पद से हटाया जा सकता है और आज उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इससे पहले जेडीयू के नेता लगातार इन खबरों को अफवाह बताते रहे कि ललन सिंह से नीतीश कुमार नाराज हैं।
No comments found. Be a first comment here!