नई दिल्ली,१ मई (वी एन आई)प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और तुर्की के राष्ट्रपति रज्जब तैयब एर्दोगान के बीच आज यहा आतंकवाद से निबटने ,परमाणु आपूर्तिकर्ता ग्रुप एनएसजी में भारत की सदस्यता का मसला तथा क्षेत्रीय सुरक्षा सहित अनेक मुद्दों पर तथा द्विपक्षीय सहयोग और मजबूत करने पर चर्चा हुई। आज दोनो नेताओ के बीच प्रतिनिधिमंडस्तर की बैठक मे सुरक्षा और व्यापार जैसे अहम क्षेत्रों सहित द्विपक्षीय संबंधों के स्तर की समीक्षा की और साथ ही साझा चिंताओं वाले क्षेत्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की। इस अवसर पर प्रधान मंत्री मोदी ने कहा कि दोनो ही नेताओ ने इस मौके पर सुरक्षा परिषद को २१ वी सदी की जरूरतो के अनुरूप बनाने पर बल दिया . प्रधान मंत्री ने यह भी कहा कि दोनो ने आतंकवाद से निबटने के लिये उभयपक्षीय और बहु मंचीय सहयोग बढने का भी फैसला किया
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने इस बैठक के बाद ट्वीट किया, ‘‘विविधतापूर्ण संबंध के नए आवेग। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हैदराबाद हाउस में राष्ट्रपति एर्दोगान का स्वागत किया।भारत दौरे पर आये तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हैरादाबाद हाउस में मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल की वार्ता के बाद दोनो पक्षो के बीच आपसी सहयोग बढाने के तीन समझौते भी हुए जिनमे एक समझौता दोनो देशो के बीच सांस्कृतिक क्षेत्र मे आदान प्रदान बढाने के बारे मे है
इससे पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने तुर्की के राष्ट्रपति से मुलाकात की। द्विपक्षीय प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता से पहले राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हैरादाबाद हाउस में अलग से भी मुलाकात की। 16 अप्रैल को कराए गए विवादास्पद जनमत संग्रह में जीत हासिल करने के बाद यह उनकी पहली विदेश यात्रा है।
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने दोनों नेताओं की मुलाकात की एक तस्वीर को ट्वीट किया। इससे पहले राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और मोदी ने एर्दोगन का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया। इसके बाद एर्दोगन ने महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
मोदी और एर्दोगन ने एक व्यापारिक सम्मेलन को संबोधित किया। इसका आयोजन सीआईआई, फिक्की और एसोचैम ने किया था। इसमें नेताओं ने भारत-तुर्की व्यापार और आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने का आह्वान किया। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी आज रात एर्दोगन के सम्मान में भोज का आयोजन करेंगे। एर्दोगन कल भारत की दो दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंचे। उन्होंने 2008 में तुर्की के प्रधानमंत्री रहने के दौरान भारत का दौरा किया था।
वह दो दिवसीय यात्रा पर कल यहां पहुंचे थे।