नई दिल्ली,23 फरवरी ( शोभना जैन,वीएनआई) विदेश नीति को जनता से सीधे तौर पर जोड़ने और पारदर्शी बनाने की एक बड़ी पहल बतौर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता कल पहली बार \'लाईव\' फेसबुक सत्र मे जनता से सीधे मुखातिब हो कर उनके सवालो के जबाव देंगे. सत्र दोपहर 3:30 बजे शुरु होकर अगले 45 मिनट तक चलेगा. इस दौरान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन भारत की विदेश नीति, भारत के अंतरराष्ट्रीय संबंधो व संबद्ध विषयो पर जनता के सवालो के जबाव देंगे. यह पहला मौका होगा है जबकि विदेश मंत्रालय भारत की विदेश नीति संबंधी सवालो के जबाव पत्रकारो के माध्यम से नही दे कर \'लाईव\' फेसबुक सत्र में सीधे जनता को इस माध्यम से देंग़ा.
सूत्रो के अनुसार \' निश्चित तौर पर विदेश मंत्रालय के सोशल मीडिया के इस तरह के प्लेट्फॉर्म को अपनाने से न/न केवल एक सामान्य जन अपने को सरकार के साथ सीधे तौर पर जुड़ा हुआ देखता है बल्कि सरकार को भी जन भावनाये और उनकी संवेदनाये समझने मे मदद मिलती है.निश्चय ही इससे आम आदमी का इस मंत्रालय के साथ रिश्ता और गहरा होता है , भरोसा और बढता है
शायद यही वजह है कि जनता के साथ संवेदन्शील मुद्दो पर उन तक सही बात पहुचाने के लिये ये माध्यम एक पुल सा कायम करते है और इससे सतही और हल्की अफवाहो के बाजार पर भी लगाम लगती है क्योकि खबर सीधी सरकार के प्रतिनिधियो के जरिये उन तक पहुंच रही है .गौरतलब है कि सरकार के विभिन्न मंत्रालयों के सोशल मीडिया चार्ट मे विदेश मंत्रालय अव्वल नंबर पर है.
इस सत्र के बारे मे मंत्रालय की ओर से आज की गई एक पोस्ट में कहा गया है, ‘‘भारतीय विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता फेसबुक पर ‘लाइव’ होंगे. 24 फरवरी को 15:30 बजे से विदेश मंत्रालय के पेज पर वह आपके सवालों के जवाब देंगे.मंत्रालय के फेसबुक पेज को 789,367 लोगों ने ‘लाइक’ किया है.वीएनआई