हैदराबाद,26 अगस्त(वीएनआई) ओलंपिक रजत विजेता बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु प्रायोजको का हॉट फेवरेटबन रहा है. विशेषज्ञों का मानना है कि उसकी ब्रांड वैल्यू अब पहले से 10 गुना बढ़कर दो करोड़ रुपये तक हो गयी है. सिंधु के ब्रांड प्रबंधन की देखरेख कर रही ‘बेसलाइन वेंचर्स' के सह संस्थापक और निदेशक रामकृष्णन आर ने कहा कि वे इस शटलर के पहले कारपोरेट प्रायोजन की घोषणा सितंबर के दूसरे हफ्ते में हो सकती हैं.
उन्होंने कहा कि हालांकि प्रायोजन ओलंपिक से पहले कर लिये गये थे, इसलिये वे उनकी घोषणा नहीं करना चाहते थे क्योंकि प्रतियोगिता की तैयारी को देखते हुए उसका काफी व्यस्त कार्यक्रम था. प्राप्त जानकारी के अनुसार सिंधु का ओलंपिक से पहले दो ब्रांड से करार हुआ था. लेकिन ओलंपिक की तैयारियो के चलते उनकी घोषणा नहीं हो पायी थी
बेसलाइन एक अन्य बैडमिंटन खिलाड़ी श्रीकांत का भी काम देखते हैं. सिंधु हाल में समाप्त हुए ओलंपिक खेलों में रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी, वह फाइनल में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी स्पेन की कैरोलिना मारिन से हार गयी थी.
कंपनियां सिंधु से अनुबंध करने के लिये बेताब हैं लेकिन इस शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी की ब्रांड प्रबंधन फर्म उसकी ब्रांड वैल्यू और बढ़ने देना चाहती है. इसलिये वह अनुबंध करने में धीरे धीरे आगे बढ़ना चाहती है. उन्होंने कहा, ‘‘हमें सिंधु के प्रायोजन के लिये काफी प्रस्ताव मिल रहे हैं. ब्रांड को बनाने में समय लगता है इसलिये हम धीरे धीरे आगे बढना चाहते हैं और सिंधु की ब्रांड वैल्यू को बढ़ाना चाहते हैं जो काफी अहम है. ''
ेक विशेषज्ञ के अनुसार सिंधु की ब्रांड वैल्यू दो करोड रुपये तक पहुंच गयी है जिसे विभिन्न राज्य सरकारों ने नकद पुरस्कार देकर और बढ़ा दिया.
राज्य सरकार ने सिंधु को पांच करोड़ रुपये दिये हैं, इस तरह ुसकी ब्रांड वैल्यू और उंची होचली गयी है. ओलंपिक के बाद अचानक सिंधु की ब्रांड वैल्यू 20 से 30 लाख रुपये से बढ़कर दो करोड़ रुपये तक पहुंच गयी है.वी एन आई