नई दिल्ली, 19 दिसंबर, (वीएनआई) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज एक जनसभा में नागरिकता संशोधन कानून पर मचे बवाल पर कहा कि मैं गारंटी देता हूं कि अल्पसंख्यकों के साथ कुछ गलत नहीं किया जाएगा।
नीतीश कुमार ने गया में एक कार्यक्रम में कहा कि हम बारे में नहीं सोचते कि कौन किस वजह से किसको भड़का रहा है। हम समाज के हर वर्ग के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मैं आपसे एक दूसरे के लिए सद्भाव, बंधुत्व और सम्मान बनाए रखने की अपील करता हूं। मैं गारंटी देता हूं कि अल्पसंख्यकों के साथ कोई गलत नहीं किया जाएगा।
गौरतलब है कि सीएए के विरोध में बिहार में भी विपक्षी पार्टियों ने विरोध प्रदर्शन किया, कई स्थानों पर उपद्रवियों ने तोड़फोड़ की। वाम दल के समर्थन में उतरी पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पटना समेत राज्य के अन्य जिलों में जमकर बवाल काटा। वहीं नागरिकता संशोधन कनून को समर्थन देने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नाराज चल रहे जनता दल यूनाइटेड के नेता और राज्यसभा सांसद पवन वर्मा ने पार्टी छोड़ने के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा की में आने वाले कुछ दिनों में मैं इस पर फैसला ले सकता हूं।
No comments found. Be a first comment here!