नई दिल्ली, 06 जून, (वीएनआई) लॉकडाउन के बाद देश में जारी आर्थिक संकट के बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार से कहा है कि वो गरीब लोगों के खातों में सीधे कैश ट्रांसफर करे, इसी से मु्श्किल समय में अर्थव्यवस्था को संभाला जा सकता है।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने आज देश की आर्थिक चुनौतियों को लेकर ट्विटर पर लिखा, कोरोना के संकट के समय लोगों और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग क्षेत्र की इकाइयों को नकद सहयोग नहीं देकर सरकार इस समय देश की अर्थव्यवस्था को बर्बादी की ओर लेकर जा रही है। उन्होंने कहा है कि मौजूदा समय में जिस तरह से केंद्र की मोदी सरकार अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर फेल है और वो नोटबंदी की ही अगली कड़ी जैसा है।
बता दें कि कोरोना वायरस के फैलने और लॉकडाउन के लागू किए जाने के बाद से राहुल गाँधी लगातार मांग कर रहे हैं कि गरीब लोगों को खातों में सरकार अगले कुछ महीने के लिए 7500 रुपए भेजती रहे। जिससे उसकी जिंदगी भी चलती रहेगी और मार्किट में भी पैसा बना रहेगा।
No comments found. Be a first comment here!