नई दिल्ली, 29 अक्टूबर (वीएनआई)| भारत के उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने आज दिवाली के मौके पर लोगों को बधाई दी।
राष्ट्रपति अंसारी ने एक संदेश में कहा, दीपों के पर्व दिवाली के पावन मौके पर मैं देशवासियों को हार्दिक शुभामनाएं देता हूं। राष्ट्रपति ने कहा, दिवाली बुराई पर अच्छाई की जीत और भगवान राम की महान और धार्मिक जीवन में हमारे विश्वास की पुष्टि करता है। उन्होंने कहा, मैं कामना करता हूं कि यह त्योहार हमारे जीवन में शांति, समरसता व खुशियां लाए।