नई दिल्ली, 03 अक्टूबर, (विश्वास/वीएनआई) गरीब बच्चो की शिक्षा और महिला सशक्तिकरण पर लगातार पिछले चार वर्षो से काम रही संस्था जनशरणं की शाखा बदरपुर ने बीते बुधवार 2 अक्टूबर को गाँधी जयंती की 150 वीं वर्षगांठ पर प्लास्टिक का उपयोग न करने को लेकर एचपीसीएल के साथ बदरपुर में एक "स्वच्छता ही सेवा" रैली का आयोजन किया।
जनशरणं संस्था ने महात्मा गाँधी की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी के स्वस्छता अभियान के तहत इस बार सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने को लेकर बदरपुर शाखा के बच्चो और एचपीसीएल की टीम के साथ बदरपुर, मोलरबंद में बीते बुधवार को 'स्वच्छता ही सेवा' के नाम से एक रैली का आयोजन किया। जिसमे संस्था के 80 बच्चों और 20 वालंटियर्स ने बैनर और तख्तियों पर स्वच्छता का सन्देश लिखकर लोगो में जागरूकता का सन्देश फैलाया। इसके साथ ही संस्था ने एचपीसीएल की टीम के साथ नुक्कड़ नाटक "नो यूज़ प्लास्टिक" के माध्यम से भी लोगो के बीच प्लास्टिक का उपयोग न करने को लेकर स्वच्छता का सन्देश दिया।
इस स्वच्छता रैली में श्री रमेश चंद्रा बाग जी (डिप्टी जनरल मैनेजर एचपीसीएल दिल्ली) और कल्पना सिंह जी (अस्सिटेंट मैनेजर एचपीसीएल दिल्ली) ने मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर इस स्वच्छता अभियान को सफर बनाया। ज्ञात हो कि महात्मा गाँधी जी ने भारत को एक निर्मल और स्वच्छ देश बनाने का सपना देखा था। उन्होंने कहा था कि स्वच्छता स्वतंत्रता से भी ज्यादा जरूरी है क्योंकि स्वच्छता ही स्वस्थ और शांतिपूर्ण जीवन का एक अनिवार्य भाग है। स्वच्छता एक अच्छी आदत है जिसे हर किसी को स्वस्थ जीवन में अपनाना चाहिए। वहीं हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भी स्वच्छ भारतअभियान नामक एक स्वच्छता अभियान शुरू किया है। स्वच्छता की जिम्मेदारी केवल हमारे प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि इस धरती पर रहने वाले हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है। हम सभी को स्वस्थ जीवन के लिए इस अभियान कार्यक्रम का साथ देना चाहिए।
No comments found. Be a first comment here!