पटना, 2 सितंबर (वीएनआई)| बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल (युनाइटेड) के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने जद (यू) के केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के कयासों के बीच आज कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। इस मामले में उन्हें मीडिया से ही जानकारी मिली है।
केंद्र में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के हाल ही में सहयोगी बने जद (यू) के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने संवाददाताओं से कहा, पार्टी को मंत्रिमंडल में शामिल होने का अब तक कोई औपचारिक निमंत्रण नहीं मिला है और यदि कोई ऐसा प्रस्ताव आएगा, तब पार्टी उस पर विचार करेगी। उन्होंने कहा कि इस मामले में उन्हें जो भी जानकारी मिली है, वह मीडिया से ही मिल रही है। जद (यू) सूत्रों की मानें, तो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जद (यू) को एक मंत्री का पद देना चाहती है, जबकि जद (यू) ने दो मंत्री पद की मांग की है। इसे लेकर अभी सहमति नहीं बन पाई है।
No comments found. Be a first comment here!