मुंबई, 27 जुलाई, (वीएनआई) मुंबई में लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है, वहीं खबर बदलापुर और वानगानी रूट पर चलने वाली महालक्ष्मी एक्सप्रेस पानी में फंस गई है। जिसमे करीब 700 यात्री सवार हैं।
एनडीआरएफ की टीम यात्रियों को निकालने के लिए पहुंच गई हैं। यात्रियों की मदद के लिए 2 हेलिकॉप्टर भी भेजे गए हैं। इस बीच रेलेव प्रॉटेक्शन फोर्स और नगर पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्रेन में फंसे यात्रियों को बिस्किट, पानी जैसी जरूरी सामग्रियां बांट रहे हैं। जबकि महालक्ष्मी एक्सप्रेस के यात्रियों को सकुशल निकालने के लिए तीन नौकाएं वहां भेजी गई हैं। दूसरी तरफ, छत्रपति शिवाजी इंटरनैशनल एयरपोर्ट से संचालित होने वाली उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं। मुंबई के अलावा तटीय कोंकण व महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में भी बारिश हो रही है।
No comments found. Be a first comment here!