नई दिल्ली, 24 दिसम्बर (वीएनआई)| राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज पूरे देश को क्रिसमस की पूर्व संध्या पर बधाई दी।
राष्ट्रपति मुखर्जी ने एक बयान में कहा, क्रिसमस के मौके पर मैं देश में और विदेशों में बसे अपने नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई देता हूं। उन्होंने कहा, मैं कामना करता हूं कि क्रिसमस की उमंग हमारे दिलों में प्यार और सद्भावना का संचार करे। मुखर्जी ने आगे कहा, मैं कामना करता हूं कि भगवान ईसा मसीह की दिव्य शिक्षाएं हमें मानवता के कल्याण में योगदान देने के लिए प्रेरित करें।