इस्लामाबाद, 29 दिसंबर, (वीएनआई) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बीते शुक्रवार को अपने विदेश कार्यालय और विदेश में तैनात राजदूतों को सक्रिय आर्थिक कूटनीति के जरिए वैश्विक स्तर पर पाकिस्तान की छवि उदार बनाने का निर्देश दिया है।
इमरान खान ने आर्थिक कूटनीति पर दो दिवसीय राजदूत सम्मेलन के समापन संबोधन में कहा कि राष्ट्र को दूसरों पर निर्भर रहने की मानसिकता को बदलने और विभिन्न क्षेत्रों के अवसरों में मौजूद चुनौतियों को बदलने की दिशा में प्रयास करने की जरूरत है। उन्होंने कहा,‘हमारे विशिष्ट लोगों ने अपने निजी फायदों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश को धोखा दिया है। उन्होंने कहा कि पूर्व शासकों ने खुद को विकासशील दिखाया और बाकी राष्ट्र को चरमपंथी के रूप में दर्शाया, जिससे ‘राष्ट्रीय छवि को भारी नुकसान पहुंचा।’
प्रधानमंत्री ने प्रवासियों की महत्ता को भी रेखांकित करते हुए कहा विदेश में रहने वाले पाकिस्तानवासी हमारी महान संपत्ति है जिसका सही से उपयोग किए जाने की आवश्यकता है उन्होंने कहा कि अन्य देशों में स्थित पाकिस्तान के दूतावासों को वहां काम कर रहे पाकिस्तानी कामगारों को और अन्य लोगों को हरसंभव मदद और सहयोग मुहैया कराना चाहिए और उन्हें यह समझाना चाहिए कि वे अपना धन अपने ही देश में निवेश करें।
No comments found. Be a first comment here!