पटना, 23 जून, (वीएनआई) बिहार में चमकी बुखार हो रही मौतों के जारी सिलसिला के बीच राज्य की नीतीश सरकार ने पहली बार इस संबंध में कार्रवाई करते हुए अस्पताल के सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर भीमसेन को सस्पेंड कर दिया गया है।
एक जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार की वजह से अब तक 146 बच्चों की मौत हो चुकी है। अकेले श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में अब तक 128 बच्चों की मौत हो चुकी है। ऐसे में बिहार और केंद्र सरकार पर चौतरफा दबाव पड़ रहा है। गौरतलब है बिहार से स्वास्थ्य विभाग ने पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के बाल रोग विशेषज्ञ भीमसेन कुमार को 19 जून को एसकेएमसीएच में तैनात किया था। उनकी तैनाती के बाद भी अस्पताल में बच्चों की मौतों का सिलसिला नहीं रुका। बच्चों की मौत होती रही।
No comments found. Be a first comment here!