लखनऊ, 16 सितम्बर, (वीएनआई) बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने आज यूपी में संभावित महागठबंधन पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि गठबंधन तभी होगा जब हमें सम्मानजनक सीटें मिलेंगी, नहीं तो बीएसपी अकेले चुनाव लड़ेगी।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने भाजपा को लोकसभा चुनाव 2019 में रोकने के लिए यूपी में संभावित महागठबंधन पर बोलते हुए कहा, 'हम किसी भी जगह और किसी भी चुनाव में गठबंधन के लिए तैयार हैं लेकिन यह तभी होगा जब हमें सम्मानजनक सीटें मिलेंगी। ऐसा नहीं हुआ तो बीएसपी अकेले चुनाव लड़ेगी।' हालांकि इस दौरान मायावती ने बीजेपी को रोकने के लिए गठबंधन को अहम भी बताया। गौरतलब है पी में काफी समय से एसपी-बीएसपी और कांग्रेस के बीच बिहार की तर्ज पर 2019 लोकसभा चुनाव में महागठबंधन की अटकलें लगती रही हैं। हालांकि अभी तक इस मुद्दे पर ये पार्टियां साफ तौर पर कुछ भी कहने से बचती रही हैं।
उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने आगे हाल ही में जेल से रिहा हुए भीम आर्मी के अध्यक्ष चन्द्रशेखर रावण की बुआ वाली टिप्पणी पर मायावती ने दो टूक कहा, 'मेरा ऐसे लोगों से कोई रिश्ता नहीं है। मेरा रिश्ता सिर्फ आम आदमी, दलितों, आदिवासियों और पिछड़े लोगों से है।' बीएसपी सुप्रीमो ने दो टूक कहा कि उनका किसी के साथ भाई-बहन या बुआ-भतीजे का रिश्ता नहीं है। गौरतलब है कि जेल से रिहा होने के बाद सहारनपुर दंगे के आरोपी रावण ने मायावती को बुआ समान बताते हुए अपने समर्थकों से बीजेपी को उखाड़ फेंकने की अपील की है।
मायावती ने आगेअपनी प्रेस वार्ता में केंद्र की मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि भाजपा महंगाई और बेरोजगारी पर लगाम लगाने में विफल रही है। उन्होंने नोटबंदी का भी जिक्र किया और कहा कि नोटबंदी राष्ट्रीय त्रासदी के रूप में सामने है। वहीं उन्होंने राफेल घोटाले को लेकर भी भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा अटलजी के मौत का भी सियासी फायदा उठाने में जुटी है। उन्होंने भाजपा पर भीड़तंत्र को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया।
No comments found. Be a first comment here!