नई दिल्ली, 23 दिसंबर, (वीएनआई) 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में एनडीए में सीटों का बंटवारा हो गया है। भाजपा और जेडीयू जहाँ 17 सीटों पर लड़ेगी, वहीं एलजेपी 6 सीटों पर लड़ेगी। जबकि रामविलास पासवान को बीजेपी अपने कोटे से राज्यसभा भेजेगी।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के आवास पर हुई बैठक के बाद भाजपा-जेडीयू-एलजेपी की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की गई है। इस बैठक में बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और उनके बेटे सांसद चिराग पासवान भी मौजूद रहे।
अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि लंबी चर्चा के बाद तय हुआ है कि बीजेपी, जेडीयू 17-17 और एलजेपी 6 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा, रामविलास पासवान को आगे आने वाले राज्यसभा चुनाव में एनडीए का प्रत्याशी बनाया जाएगा। भाजपा अध्यक्ष ने कहा एनडीए की गठबंधन की स्ट्रेंथ को देखकर तीनों पार्टियों ने फैसला लिया है। जल्द ही एनडीए का राजनीतिक अजेंडा लोगों के सामने लेकर जाएंगे।
No comments found. Be a first comment here!