वॉशिंगटन 2 जून (वीएनआई)अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के परिवार ने वॉशिंगटन मे 8.1 मिलियन डॉलर यानि 81 लाख डॉलर (क़रीब 52 करोड़ रुपए) में घर ख़रीद लिया है , इस वो पहले से ही किराए पर रह रहे थे.नौ बेडरूम वाला ये मकान शहर के पॉश इलाक़े कालोरामा में है . गौरतलब है कि व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा व उनकी पत्नी मिशेल ओबामा ने शुरुआत में वाशिंगटन में ही रुकने का निर्णय लिया था ताकि उनकी 15 वर्षीय बेटी ्साशा अपने हाइस्कूल की पढ़ाई पूरी कर सके।जनवरी में कार्यकाल समाप्त होने के बाद से ही पूर्व राष्ट्रपति ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा दुनियाभर में घूम रहे हैं.
ओबामा के प्रवक्ता केविन लुइस ने मकान ख़रीदे जाने की पुष्टि करते हुए बताया है कि ओबामा अगले ढाई साल तक वॉशिंगटन में ही रहेंगे, ऐसे में उनके लिए घर ख़रीदना ही सही फ़ैसला था.ओबामा परिवार के पास शिकागो में भी एक घर है. उन्होंने ये घर पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के प्रेस सचिव जो लॉकहार्ट से ख़रीदा है.अमरीकी खुफ़िया सेवा के एजेंट इस घर की चौबीस घंटे निगरानी करते हैं.
इस पॉश इलाके का इतिहास लंबा है सरकारी मंत्रियों, सुप्रीम कोर्ट जजों, ट्रेजरी सेक्रेटरीज व सरकार के अन्य वरिष्ठतम लोगों का निवास स्थान रहा है। यहां से दो मील की दूरी पर कई पूर्व राष्ट्रपतियों ने व्हाइट हाउस के बाद आशियाना बनाया है जिसमें वूडरो विल्सन व विलियम होवार्ड टाफ्ट शामिल हैं। राष्ट्रपति बनने से पहले फ्रैंकलिन डी रूजवेल्ट भी यहां रहते थे।ओबामा के इस घर के पास ही ऑनलाइन कंपनी अमेज़न के मालिक जेफ़ बेजोस का घर भी है. राष्ट्रपति ट्रंप की बेटी इवांका का घर भी ओबामा के घर के पास ही है.अमरीकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन भी कालोरामा इलाक़े में ही रहते हैं.