प्योंगयांग, 10 मार्च, (वीएनआई) दुनिया में लोकतंत्र की एक नई परिभाषा को परिभाषित करते हुए उत्तर कोरिया आज अनोखे चुनाव कराने जा रहा है, जिसके नतीजे पहले से ही तय हैं।
उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन की सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी की डैमोक्रेटिक पीपल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया पर मजबूत पकड़ से सभी वाकिफ हैं। यहां हर 5 वर्ष में सुप्रीम पीपुल्स असेंबली के चुनाव कराए जाते हैं जिसके नतीजे सब पहले से ही जानते हैं। उत्तर कोरिया इस बार भी एकचित्त एकता के नारे के साथ चुनाव करा रहा है। मतदान के दौरान हर मतपत्र पर केवल एक ही स्वीकृत नाम होगा। गौरतलब है पिछले साल 99.97 प्रतिशत मतदान हुआ था और केवल उन लोगों ने मतदान नहीं किया था जो देश से बाहर थे।
No comments found. Be a first comment here!