नई दिल्ली, 20 सितम्बर, (वीएनआई) कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार द्वारा कॉर्पोरेट टैक्स घटाए जाने के फैसले पर तंज कसते हुए इस फैसले को प्रधानमंत्री मोदी के अमेरिका में होने वाले इवेंट 'हाउडी मोदी' से जोड़ा है।
राहुल गांधी आज ट्वीट कर लिखा कि शेयर बाजार में उछाल के लिए प्रधानमंत्री कुछ भी करने को तैयार हैं, वो भी तब जब उनका #HowdyIndianEconomy का जश्न चल रहा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, #हाउइंडियनइकॉनमी के बीच नीचे जाते शेयर बाजार के लिए मोदी ने जो किया वह शानदार है। 1.4 लाख करोड़ रुपये के साथ ह्यूस्टन इवेंट दुनिया का अब तक का सबसे महंगा इवेंट है। लेकिन कोई भी इवेंट उस आर्थिक संकट को छिपा नहीं सकता, जिसमें 'हाउडी मोदी' ने भारत को डाल दिया है। राहुल गांधी ने आगे ट्वीट में अमेरिका में होने वाले 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम को 1.45 लाख करोड़ के राजस्व घाटे से जोड़ दिया।
गौरतलब है कि आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कॉर्पोरेट टैक्स घटाने का ऐलान किया था। वहीं अमेरिका के ह्यूस्टन में 22 सितंबर को आयोजित होने वाले 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में मोदी के साथ अमेरिका राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप भी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में 50,000 भारतीय अमेरिकी आने की संभावना है।
No comments found. Be a first comment here!