नई दिल्ली, 04 मार्च, (वीएनआई) भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक में पाकिस्तान के बालाकोट में मारे गए आतंकियों की संख्या को लेकर सियासी घमासान में कूदते हुए कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने भी एयर स्ट्राइक को लेकर सरकार से सवाल पूछे हैं।
गौरतलब है भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने गुजरात की रैली में बयान दिया कि वायुसेना की एयर स्ट्राइक में 250 आतंकी मारे गए हैं, जिसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने उनके ऊपर हमला बोलते हुए एयर स्ट्राइक के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया। वहीं अब पंजाब के मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट भी करते हुए भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक को लेकर सरकार से सवाल पूछे हैं।
सिद्धू ने अपने ट्वीट में लिखा, 300 आतंकवादी मारे गए, हां या नहीं? तो क्या मकसद था? आप आतंकियों को मारने गए थे या पेड़ उखाड़ने? क्या यह केवल एक चुनावी नौटंकी थी? विदेशी दुश्मनों से जंग लड़ने के नाम पर हमारे लोगों के साथ छल हुआ है। सेना का राजनीतिकरण बंद करो, सेना उतनी ही पवित्र है, जितना पवित्र ये देश है। ऊंची दुकान फीका पकवान।' एक अन्य ट्वीट में एक वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने भाजपा के ऊपर तंज कसा, क्या मिलिए ऐसे लोगों से जिनकी फितरत छुपी रहे, नकली चेहरा सामने आए असली सूरत छुपी रहे।
No comments found. Be a first comment here!