मुंबई, 21 जून (वीएनआई)| उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने आज कहा कि योग स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है और इसका धर्म से कोई लेना-देना नहीं है।
चौथे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के दौरान नायडू ने कहा, योग स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद है और इसका धर्म से कोई लेना-देना नहीं है और यह एक समग्र विज्ञान है जो जीवन के विभिन्न पहलुओं के बुनियादी सिद्धांत को जोड़ता है। उन्होंने कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोग इस प्राचीन वैज्ञानिक प्रणाली को धर्म से जोड़ देते हैं। उन्होंने कहा कि आज के समय में शारीरिक और मानसिक दोनों तरह की स्वास्थ्य समस्याओं से निपटने के लिए योग को लोगों के दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए।
No comments found. Be a first comment here!