नई दिल्ली, 13 फरवरी, (वीएनआई) 16वीं लोकसभा का आज आखिर दिन रहा। इसके बाद सदन की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया जाएगा।
सदन की कार्यवाही के आखिरी दिन कई सदस्यों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। सदन में सियासी हंगामे के बीच सपा के संरक्षक और मैनपुरी से सांसद मुलायम सिंह यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि वे प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देना चाहते हैं कि उन्होंने सबको साथ लेकर चलने की कोशिश की, वे फिर से देश के पीएम बनें। मुलायम सिंह यादव ने कहा कि वे चाहते है कि सभी सदस्य फिर से जीतकर सदन में आएं और पीएम मोदी दोबारा पीएम बनें। वहीं पीएम मोदी ने भी अपने संबोधन के दौरान मुलायम सिंह यादव को धन्यवाद दिया। गौरतलब है मुलायम सिंह यादव के इस बयान पर सियासी हलचलें बढ़ सकती हैं क्योंकि यूपी में बसपा और सपा ने एक साथ मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है।
No comments found. Be a first comment here!