श्रीनगर, 7 जनवरी (वीएनआई)| जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और भारत के पूर्व ग्रहमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की पहली पुण्यतिथि के मौके पर आज उनकी बेटी और जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने उनकी कब्र पर जाकर फातिहा पढ़ा।
महबूबा ने अनंतनाग जिले में स्थित बीजबहेरा शहर में सईद की कब्र पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पूर्व मुख्यमंत्री सईद का पिछले साल संक्षिप्त बीमारी के बाद आज ही के दिन नई दिल्ली में निधन हो गया था।
राज्य की सत्तारूढ़ पीपुल्स डेमोकेट्रिक पार्टी ने पार्टी के संस्थापक की पहली पुण्यतीथि के अवसर पर उनकी याद में एक विस्तृत कार्यक्रम आयोजित किया है। कार्यक्रम के तहत राज्यभर में रक्तदान शिविर भी आयोजित किए जाएंगे। महबूबा अपने पिता की पुण्यतीथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए दो दिन पहले ही श्रीनगर पहुंच गई थीं।