येरुशलम, 12 मई, (वीएनआई) भारत समेत दुनिया के कई देश एक ओर जहाँ कोरोना महामारी के संकट से गुजर रहे है, वहीं दूसरी ओर इजरायल और फिलीस्तीन के बीच जंग जैसे पैदा हो रहे हालात के बीच हमास ने इजरायल पर 130 राकेट दाग दिए है, जिसमे 32 लोगो की मौत हो गई है, इनमे एक भारतीय महिला भी शामिल है।
इजरायल के विदेश मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि फिलिस्तीन के हमास संगठन ने तेल अवीव, एश्केलोन और होलोन शहर पर 130 रॉकेट हमले किए हैं और येरुशलम में भारी हिंसा फैलाई है, जिसमें एक भारतीय महिला समेत 32 लोगों की मौत हो गई है। वहीं इस हिंसा में सैकड़ों लोगों के घायल होने की भी खबर है। जबकि इस हमले के जवाब में इजराइली एयरफोर्स ने भी करारा जवाब देते हुए उसके कब्जे वाली गाजा पट्टी पर हमला बोला है। वहीं इस हमले भारतीय महिला की मौत पर भारत में इजरायल के राजदूत डॉ रॉन मलका ने ट्वीट करके सौम्या संतोष की मौत पर गहरा दुख प्रकट किया है।
गौरतलब है येरुशलम स्थित अल-अक्सा मस्जिद में फिलिस्तीनियों और इजरायली सुरक्षा बलों के बीच बीते सोमवार को एक मार्च को लेकर झड़प हुई थी।