श्रीनगर, 01 जुलाई, (वीएनआई) इंग्लैंड में खेले जा रहे विश्वकप में कल इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भारत को मिली पहली हार पर लोगो के उठाये जा रहे सवाल के बीच पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने भारत की हार के लिए भगवा जर्सी को जिम्मेदार ठहराया है।
जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भारत की हार के बाद ट्वीट कर लिखा, आप मुझे अंधविश्वासी कह सकते हैं, लेकिन इस जर्सी ने ही वर्ल्ड कप में भारत की जीत के सिलसिले को रोक दिया है। गौरतलब है कि भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 31 रनो से हार कर सामना करना पड़ा। भारतीय टीम इंग्लैंड द्वारा दिए गए 338 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी। वहीं भारतीय टीम इस मैच में भगवा कलर की जर्सी पहन कर खेलने उतरी थी।
No comments found. Be a first comment here!