नई दिल्ली, 17 जून, (वीएनआई) भारत और चीन के बीच हुई झड़प में 20 जवानों की शहादत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस बात का मैं देश को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि हमारे लिए भारत की अखंडता और संप्रभुता सर्वोच्च है और इसकी रक्षा करने से हमें कोई भी रोक नहीं सकता। भारत शांति चाहता है लेकिन भारत उकसाने पर हर हाल में यथोचित जवाब देने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि सबको जानकार गर्व होगा कि हमारे जवान मारते मारते शहीद हुए हैं।
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि भारत शांतिपूर्ण देश है। इतिहास भी इस बात का गवाह है कि हमने विश्व में शांति फैलाई। पड़ोसियों के साथ दोस्ताना तरीके से काम किया। मतभेद हुए भी को कोशिश की है कि विवाद न हो। हम कभी किसी को भी उकसाते नहीं हैं लेकिन अपने देश की अखंडता के साथ समझौता भी नहीं करते।
No comments found. Be a first comment here!