श्रीनगर, 11 मई (वीएनआई)| केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि ने आज जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मुलाकात की और राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा की।
एक अधिकारी ने कहा, गृह सचिव आज राज्यपाल एन. एन. वोहरा से भी मुलाकात करने वाले हैं। महबूबा मुफ्ती की पिछले महीने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से मुलाकात के बाद यह राजीव महर्षि का जम्मू एवं कश्मीर का पहला दौरा है।