नई दिल्ली, 06 जून, (वीएनआई) दिल्ली में निजी अस्पतालों द्वारा कोविड-19 बेड की गलत जानकारी देने के मामले को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केरजीवाल का गुस्सा फूटा है।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अस्पतालों को चेतावनी देते हुए कहा कि आप गलत हरकत कर रहे हैं, निजी अस्पतालों को दिल्ली में कोविड-19 रोगियों का इलाज करना होगा। केजरीवाल ने आगे कहा कि दिल्ली के कुछ अस्पताल इतने शक्तिशाली हो गए हैं सभी पार्टियों के अंदर उनकी पहुंच हैं, उन्होंने धमकी दी है कि हम कोरोना के मरीज नहीं लेंगे जो करना है कर लो। मैं उनको कहना चाहता हूं कोरोना के मरीज तो तुमको लेने पड़ेंगे। उन्होंने कहा दिल्ली सरकार का एक मेडिकल प्रोफेशनल हर निजी अस्पताल के रिसेप्शन पर बैठेगा। वो हमें ये जानकारी देगा कि कितने बेड खाली हैं और कितने भर गए हैं। कोई जाएगा तो वो ये सुनिश्चित करेगा कि उसको भर्ती करें।'
No comments found. Be a first comment here!