लखनऊ, 29 जुलाई, (वीएनआई) संसद के जारी मानसून सत्र में पेगासस जासूसी मामले को लेकर सरकार और विपक्ष के जारी गतिरोध के बीच बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने भी एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में पेगासस मामले की जांच हो।
उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने आज ट्वीट कर लिखा, संसद का चालू मानसून सत्र देश, जनहित व किसानों आदि के अति-जरूरी मुद्दों पर सरकार व विपक्ष के बीच अविश्वास व भारी टकराव के कारण यह सत्र सही से चल नहीं पा रहा है। पेगासस जासूसी कांड भी काफी गरमा रहा है, फिर भी केन्द्र इस मुद्दे की जांच कराने को तैयार नहीं। देश चिन्तित।
मायावती ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ऐसे में बीएसपी माननीय सुप्रीम कोर्ट से यह अनुरोध करती है कि वह देश में इस बहुचर्चित पेगासस जासूसी कांड के मामले में खुद ही संज्ञान लेकर इसकी जाँच अपनी निगरानी में कराये ताकि इसको लेकर सच्चाई जनता के सामने आ सके।
No comments found. Be a first comment here!