भोपाल, 02 जनवरी, (वीएनआई) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री में कमलनाथ ने राज्य में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम को लेकर मचे राजनीतिक बवाल पर सफाई देते हुए कहा कि, इस मामले में वह आज या कल ने नई घोषणा करने वाले हैं।
गौरतलब है मुख्यमंत्री कमलनाथ के एक जनवरी से मंत्रालय में वंदेमातरमगान की अनिवार्यता को बंद कर दिया है। जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ पर निशाना साधा था। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, अगर कांग्रेस को राष्ट्र गीत के शब्द नहीं आते हैं या फिर राष्ट्र गीत को गाने में शर्म आती है, तो मुझे बता दें। हर महीने की पहली तारीख को सचिवालय के प्रांगण में जनता के साथ वंदे मातरम मैं गाऊंगा।
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, वह वंदे मातरम को एक नया रूप देंगे और इसे गाने के फैसले को नए तरीके से लागू करेंगे। उन्होंने कहा कि इसकी घोषणा आज या कल में हो जाएगी। उन्होंने कहा था कि यह निर्णय ना किसी एजेंडे के तहत लिया गया है और ना ही हमारा वंदेमातरम गान को लेकर कोई विरोध है। उन्होंने कहा वंदेमातरम हमारे दिल की गहराइयों में बसा है। हम भी समय-समय पर इसका गान करते है। उन्होंने कहा कि इसे वापस प्रारंभ करेंगे, लेकिन एक अलग रूप में। उन्होंने कहा कि हमारा यह भी मानना है कि सिर्फ एक दिन वंदेमातरम गाने से किसी की देशभक्ति या राष्ट्रीयता परिलिक्षित नहीं होती है।
No comments found. Be a first comment here!