नई दिल्ली, 03 सितम्बर, (वीएनआई)
1. पूर्व भारतीय कप्तान और इंडिया ए के कोच राहुल द्रविड़ ने कहा है कि श्रीलंका के खिलाफ कई मौके पर हम अटक गए, हम स्ट्राइक को रोटेट नहीं कर सके और दवाब में आकर दो-तीन विकेट जल्दी गवां दिए, इसका यह मतलब नहीं निकलना चाहिए कि हम स्पिनर के आगे कमजोर है।
2. पूर्व कप्तान और स्पिनर बिशन सिंह बेदी ने कहा कि श्रीलंका के खिलाड़ियों के साथ ईशांत की झड़प आक्रामकता का दयनीय प्रदर्शन है। साथ ही उन्होंने कहा इससे कप्तान कोहली और ईशांत को बचना चाहिए, ऐसी आक्रामकता का क्या फायदा जो बैन करवा दे।
3. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला एकदिवसीय मैच आज शाम 6:30 बजे से खले जायेगा, इंग्लैंड ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को एशेज में 3-2 से और एकमात्र टी-20 में 1-0 से हराया।
4. आईसीसी की ताज़ा जारी टेस्ट रैंकिंग के अनुसार बल्लेबाज़ी में भारत के चेतेश्वर पुजारा 20 वे स्थान के साथ शीर्ष 20 में शामिल हो गए है, जबकि टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली 11 वे स्थान पर पहुँच कर शीर्ष -10 से बाहर हो गए है।
5. आईसीसी की टेस्ट गेंदबाज़ो की सूचि में भारत के आर आश्विन आठवे स्थान पर शीर्ष-10 में शामिल अकेले भारतीय है, जबकि श्रीलंका के खिलाफ अपने 200 विकेट पूरे करने वाले ईशांत 18 वे स्थान पर पहुँच कर शीर्ष-20 में शामिल हो गए है।
6. भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने कहा है की वो स्पेन को भी फतह कर लेंगी, साथ ही उन्होंने कहा उनका लक्ष्य सिर्फ रियो ही नहीं है उसके बाद के ओलम्पिक भी है।
7. यूएस ओपन में कल खेले गए मुकाबले में रॉजर फेड़रर ने लियोनादरो मायेर को 6-1, 6-2, 6-2 से हराया, वंही एक दूसरे मुकाबले में वावरिंका ने स्पेन के ए रामोस को 7-5, 6-4, 7-6 से हराया, जबकि एंडी मरे ने किग्रीयोस को 7-5, 6-3, 4-6. 6-1 से हराया।