लखनऊ, 07 अक्टूबर, (वीएनआई) अयोध्या भूमि विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई के बीच अदालत के बाहर राजनीतिक दलों की तरफ से बयानबाजी जारी है। वहीं प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बाद बसपा प्रमुख मायावती ने भी अपना बयान दिया है।
मायावती ने अयोध्या मामले पर जारी बयानबाजी के बीच ट्वीट कर लिखा, सुप्रीम कोर्ट की विशेष पीठ का बाबरी मस्जिद/ रामजन्म भूमि प्रकरण पर दिन-प्रतिदिन की सुनवाई के बाद आगे जो भी फैसला आए उसका सभी को अवश्य ही सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश में हर जगह साम्प्रदायिक सौहार्द का वातावरण कायम रखना चाहिए, यही व्यापक जनहित व देशहित में सर्वोत्तम होगा।
इससे पहले राज्य के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अयोध्या मामले पर जारी सुनवाई पर बयान देते हुए कहा था कि सुप्रीम कोर्ट ने संकेत दे दिए हैं, आशा है राम भक्तों का इंतजार खत्म होने वाला है। जल्द ही अयोध्या में भव्य मंदिर बनाया जाएगा। गौरतलब है अयोध्या भूमि विवाद के इस बहुचर्चित केस की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में 17 अक्टूबर तक पूरी हो जाएगी। वहीं कोर्ट ने साफ किया है कि इसके बाद बहस के लिए अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा।
No comments found. Be a first comment here!