श्रीनगर, 05 अक्टूबर, (वीएनआई) जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 को निष्प्रभावी किए जाने के दो महीने आज अनंतनाग जिले में आतंवादियो द्वारा एक भीड़ पर ग्रेनेड फेंके जाने से 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनमें घायलों में एक 12 साल का बच्चा भी शामिल है।
एक जानकारी के मुताबिक, डेप्युटी कमिश्नर के दफ्तर के सामने आतंकवादियों ने ग्रेनेड फेंका। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अनंतनाग में कड़ी सुरक्षा वाले उपायुक्त कार्यालय परिसर के बाहर सुरक्षा गश्ती दल पर सुबह करीब 11 बजे ग्रेनेड फेंका गया। उन्होंने बताया कि निशाना चूक जाने के कारण ग्रेनेड सड़क के पास ही फट गया, जिससे वहां गुजर रहे लोग घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। हमले के बाद इलाके में तनाव है। अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर हमले में शामिल आतंकवादियों की तलाश शुरू कर दी है। अभी तक किसी संगठन ने इस ग्रेनेड हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। गौरतलब है 5 अगस्त को केंद्र सरकार के ऐलान के बाद से ही आतंकवादी घाटी में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।
No comments found. Be a first comment here!