नई दिल्ली, 16 मार्च, (वीएनआई) प्रवर्तन निदेशायल ने यस बैंक मामले में रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी को समन जारी कर उन्हें पेश होने का निर्देश दिया है।
ईडी की ओर से आज 16 मार्च को पेश होने का समन जारी किया गया था, लेकिन आज वो पेश नहीं होंगे। इस बारे में जानकारी ईडी को दी गई है। वहीँ ईडी ने यस बैंक फाउंडर और पूर्व सीईओ राणा कपूर के साथ अनिल अंबानी के संबंधों को लेकर पूछताछ के लिए उन्हें आज बुलाया था। यस बैंक संकट मामले में राणा कपूर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों को झेल रहे हैं। गौरतलब है कि अनिल अंबानी ने नेतृत्व वाली कंपनी रिलायंस ग्रुप की नौ कंपनियों ने यस बैंक से 12800 करोड़ रुपए का कर्ज लिया है।
No comments found. Be a first comment here!