लखनऊ, 03 अप्रैल, (वीएनआई) बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस के आगामी लोकसभा चुनाव के लिए जारी किये गए घोषणा पत्र को छलावा बताया है। साथ ही उन्होंने कहा कांग्रेस-बीजेपी में कोई फर्क नहीं है।
उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट कर कांग्रेस का घोषणा पत्र पूर्व के वादों की तरह ही दिखावा व छलावा है। वहीं मायावती ने भाजपा पर भी निशाना साधा। मायावती ने आज अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, कांग्रेस पार्टी का लोकसभा चुनाव घोषणा पत्र पूर्व के इनके वादों की तरह ही दिखावा व छलावा ज्यादा लगता है। कांग्रेस द्वारा लगातार वादाखिलाफी करने का ही परिणाम है कि उसके वादों के प्रति जनता में विश्वसनीयता की कमी है। वैसे इस मामले में कांग्रेस व बीजेपी में कोई ज्यादा फर्क नहीं है।
वहीं मायवती ने भाजपा पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर लिखा, 'बीजेपी के नेतागण बीएसपी-सपा-आरएलडी गठबंधन के हाथों हार से इतने ज्यादा भयभीत हैं कि वे आयेदिन मुद्दों के बजाए गठबंधन व इसके शीर्ष नेताओं के खिलाफ जातिवादी व अनर्गल बयानबाजी ही करते रहते हैं जिसके उकसावे में नहीं आना है व चुनाव में अच्छा रिजल्ट दिखाकर इन्हें मुंहतोड़ जवाब देना है।
No comments found. Be a first comment here!