न्यूयोर्क, 12 जून, (वीएनआई) न्यूयोर्क में खेले जा रहे टी20 वर्ल्डकप में आज खेले गए मुक़ाबले में सूर्यकुमार यादव की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर भारत ने अमेरिकी टीम को 7 विकेट से हराकर सुपर आठ में जगह हासिल कर ली।
टॉस जीतकर भारत ने पहले यूएस को बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया और उसके सलामी बल्लेबाज़ शायन जहाँगीर बिना खाता खोले आउट हो गए। उनके बाद गौस भी 2 रन बनाकर आउट हो गए। फिर दूसरे सलामी बल्लेबाज़ स्टीवन टेलर 24 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद नितीश कुमार ने कुछ रन जोड़े जरूर, लेकिन वह भी 23 गेंदों में 2 छक्के और 1 चौका की मदद से 27 रन बनाकर आउट हो गए। कोरी एंडरसन ने 15 और हरमीत ने 10 रन जड़े। अंत में वैन शालविक के 10 रनों के योगदान से यूएस का स्कोर 8 विकेट पर 110 रनों तक पहुंचा। भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने 9 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किये और पांड्या ने 2 लिए।
जवाब में भारतीय टीम की भी शुरुआत खराब रही, सलामी बल्लेबाज़ कोहली गोल्डन शून्य पर आउट और इस बार कप्तान रोहित शर्मा भी 3 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए। उसके बाद ऋषभ पन्त ने अपने अंदाज में खेलते हुए सिर्फ 18 रन ही बनाए। इसके बाद सूर्यकुमार और शिवम दुबे ने भारतीय टीम को संभालते हुए अविजित भागीदारी की और आउट नहीं हुए। सूर्यकुमार यादव ने 50 रन और शिवम दुबे के नाबाद 31 रन की बदौलत भारत ने 10 गेंद शेष रहते मैच जीतकर सुपर 8 में पहुँच गया।
No comments found. Be a first comment here!