बदांयू, 13 अप्रैल, (वीएनआई) बसपा प्रमुख मायावती लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव के लिए प्रचार करने बदांयू पहुंचीं। वहीं मायावती ने कहा बजरंग बली मेरी दलित जाति से हैं, इसलिए हमें अली और बली दोनों चाहिए।
मायावती ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जबरदस्त हमला बोलते हुए कहा कि, बजरंगबली दलित हैं इसलिए मैं उनके साथ हूँ। मैं योगीजी की आभारी हूँ कि उन्होंने यह जानकारी दी। इस भीड़ को देखकर लगता है कि इस बार 'नमो-नमो' वाले जा रहे हैं और जय भीम वाले आ रहे हैं। मायावती ने कहा 'हमारे बजरंगबली भी हैं और अली भी। हमारे लिए दोनों ही महत्वपूर्ण हैं। अच्छी बात यह है कि हमारे साथ अब अली भी हैं और बजरंगबली भी, जिनके साथ से महागठबंधन जीतने वाला है। न योगीजी को अली का वोट पड़ेगा, न ही हमारी जाति से जुड़े बजरंगबली का! भाजपा की नई चौकीदारी वाली नाटकबाजी भी इन्हें नहीं बचा पाएगी।
वहीं मायावती ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि, गलत नीतियों की वजह से कांग्रेस पार्टी को केंद्र व बहुत से राज्यों में सरकार खोनी पड़ी। मायावती ने आगे प्रधानमंत्री मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि, वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गरीबों, मजदूरों, कर्मचारियों, महिलाओं, दलितों आदि को जो अच्छे दिन दिखाने के असंख्य वादे किये थे उन पर ज़मीनी स्तर पर एक चौथाई काम भी नहीं हुआ है। भाजपा द्वारा जबरदस्ती के प्रचार पर जनता के काफी पैसे बर्बाद किये गए हैं, जिसे जनता के हितों में लगाया जा सकता था। मायावती ने कहा कि, केंद्र सरकार ने बिना तैयारी के पूरे देश में नोटबंदी व जीएसटी को लागू किया जिससे बेरोज़गारी बढ़ी है।
No comments found. Be a first comment here!