नई दिल्ली 5 अक्टूबर (वीएनआई) जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल भारत में आज हो रही तीसरी इंडो-जर्मन अंतरदेशीय शिखर बैठक (आई.जी.सी)में हिस्सा लेंगी .वे कल शाम दिल्ली पहुँच गई, मर्केल भारत के तीन दिन के दौरे पर आई हैं, मर्केल के साथ उनकी कैबिनेट के कई मंत्री भी आए हैं जिसमें विदेश मंत्री, खाद्य और कृषि मंत्री, शिक्षा मंत्री और आर्थिक सहयोग मंत्री शामिल हैं.इसके अलावा एक उच्च स्तरीय बिज़नेस प्रतिनिधमंडल भी जर्मन चांसलर के साथ आया है.
भारत पहुचने पर हवाईअड्डे पर मर्केल की अगवानी वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने की. मोदी ने मर्केल के स्वागत में ट्वीट कर नमस्ते किया. उन्होंने लिखा- नमस्ते चांसलर मर्केल. आपका और आपके शिष्टमंडल का जोरदार स्वागत. मैं सार्थक वार्ता और भारत-जर्मनी संबंधों के मजबूत होने की उम्मीद करता हूं.
भारत और जर्मनी के अच्छे संबंध रहे हैं और आर्थिक साझेदारी भी. भारत और जर्मनी 2001 से रणनीतिक साझेदार हैं. यूरोपीय संघ में जर्मनी भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक पार्टनर है और भारत में सातवां बड़ा विदेशी निवेशक देश भी. पिछले साल दोनों देशों के बीच कुल 15.96 अरब यूरो का कारोबार हुआ था. हालांकि 2013 के मुकाबले इसमें 1.14 अरब डॉलर की गिरावट आई थी. संभावना है कि वे भारत में ्व्यापार करने में आने वाली दिक्कतों पर भी पीएम मोदी से बात करें. बातचीत के एजेंडे में अर्थव्यवस्था,व्यापार बढ़ाने. सुरक्षा, विज्ञान जलवायु परिवर्तन , रक्षा, शिक्षा और पुनर्नवीकरण ऊर्जा, टेक्नोलॉजी,और कौशल विकास जैसे मुद्दे शामिल हैं. . उम्मीद की जा रही है कि कई समझौतों पर हस्ताक्षर भी हो सकते हैं.बताया जाता है कि जर्मन चांसलर और प्रधानमंत्री मोदी की बैठक के बाद साझा बयान भी जारी किया जाएगा
मर्केल भारत यात्रा के दौरान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भी मिलेंगी.वह महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने राजघाट भी जाएंगी.दौरे के आख़िरी दिन छह अक्तूबर को वो बंगलुरु जाएँगी जहाँ मोदी भी उनके साथ होंगे जहाँ वे बिज़नेस फ़ोरम को संबोधित करेंगी.
गौरतलब है कि छह महीने पहले पीएम मोदी भी जर्मनी गए थे.