नई दिल्ली, 05 अक्टूबर, (वीएनआई) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तेल की कीमतों को लेकर एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए ट्वीट कर कहा है कि आम जनता पेट्रोल-डीजल के आसमान छूते दामों से बहुत ज्यादा परेशान है। उन्होंने प्रधानमंत्री से पेट्रोल-डीजल को GST के दायरे में लाने की मांग की है।
गौरतलब है कि गुरुवार को केंद्र सरकार ने तेल के दाम में 2.5 रु तक की कटौती की थी। केंद्र सरकार के एक्साइज ड्यूटी पर 1.50 रुपए की कटौती के अलावा तेल कंपनियों द्वारा पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 1 रुपया कम किया गया है। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भीसभी राज्यों से टैक्स में कटौती करने की अपील की थी, जिसके बाद कई बीजेपी शासित राज्यों ने तेल के दामों में कटौती का ऐलान किया था। जिसके कारण आमजन को थोड़ी सी राहत मिलती दिखाई दे रही है।
No comments found. Be a first comment here!