नई दिल्ली, 29 जून, (वीएनआई)। भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो जारी होने के बाद देश की राजनीती में अलग तरह का संग्राम छिड़ चुका है। अब इस संग्राम में बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने भी सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला हैं।
उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय राजनीती में सक्रीय भूमिका निभा रही मायावती ने सर्जिकल स्ट्राइक पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो जारी करना और कुछ नहीं बल्कि 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार की बड़ी असफलताओं से जनता का ध्यान हटाने की कोशिश है। अगर उन्होंने इस वीडियो को सबूत दिखाने के इरादे से जारी किया है तो उस वक्त क्यों नहीं जारी किया, जब सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी।'
गौरतलब है इससे पहले गुरुवार को जैसे ही यह वीडियो मीडिया में वीडियो जारी हुआ, तभी से कांग्रेस ने भाजपा पर सेना की बहादुरी के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगा रही है। वहीं भाजपा ने भी पलटवार करते हुए कांग्रेस के बयानों को पाकिस्तान और आतंकवादियों का हौंसला बढ़ाने वाला बताया।
No comments found. Be a first comment here!