भुवनेश्वर, 02 मई, (वीएनआई) बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात तूफान 'फानी' के अब भयंकर रूप धारण कर लिया है, वहीं तूफ़ान की वजह से ओडिशा में 103 ट्रेनें रद्द कर दी गई है। जबकि सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
ओडिशा के कुछ हिस्सों में येलो और कुछ में रेल अलर्ट जारी किया गया है, वहीं नौसेना, भारतीय वायुसेना और तटरक्षक बल को किसी भी चुनौती से निपटने के लिए हाईअलर्ट पर रखा गया है। सभी चिकित्सकों और स्वास्थ्य सेवा कर्मियों की छुट्टियां 15 मई तक रद्द कर दी गई हैं। वहीं ऐसी संभावना जताई जा रही है कि शुक्रवार दोपहर को पुरी जिले के चंद्रभागा से 10 किलोमीटर उत्तर में टकराएगा, जिससे ओडिशा, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल के कम से कम 19 जिले प्रभावित होंगे, तूफान के तट से टकराने के दौरान हवा की गति 175-185 किलोमीटर प्रति घंटा से 205 किलोमीटर प्रति घंटा तक होने की आशंका है।
No comments found. Be a first comment here!