विलियमसन ने वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार पर बताई न्यूजीलैंड की चूक

By Shobhna Jain | Posted on 15th Jul 2019 | खेल
altimg

लंदन, 15 जुलाई, (वीएनआई) इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर हुए वर्ल्डकप 2019 के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने सुपर ओवर में मैच जीता। वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान ने कहा स्टोक्स के बल्ले से ओवर थ्रो लगा तो वह क्षण हम लोगों के लिए तकलीफदेह था।

वर्ल्डकप फाइनल में मिली हार के बाद विलियमसन ने कहा यह वाकई एक एक्स्ट्रा रन नहीं था जिससे हम हार गए। इस मैच में कई ऐसे क्षण थे जो किसी भी टीम की तरफ जा सकते थे। इंग्लैंड ने जिस तरह का खेल खेला वो बधाई के हकदार हैं और यह जीत उनका हक है। वहीं  उन्होंने पिच पर बात करते हुए कहा कि "300 रन वाली पिच हमें नहीं मिली जैसी उम्मीद की जा रही थी। न्यूजीलैंड की टीम ने दिल और जान से मैच खेला और हमें इस स्टेज तक पहुंचाया लेकिन यह ऐसे खत्म नहीं होना चाहिए था। बहुत सारे खिलाड़ी दुखी हैं, यह हार वाकई दिल को तोड़ने वाला है।

गौरतलब है न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 241 रन बनाए वहीं इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स और जॉस बटलर की अर्धशतकीय पारी की वजह से वो मैच टाई करवा पाए। वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार कोई फाइनल सुपर ओवर में खेला गया। इंग्लैंड ने सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को जीत के लिए 16 रनों का लक्ष्य दिया और यह भी टाई हो गया लेकिन अधिक बाउंड्री हिट करने की वजह से इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द टूर्नामेंट के अवार्ड से नवाजा गया। 


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india