पणजी, 18 मार्च, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी ने आज गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को अंतिम विदाई देने के लिए भाजपा के पणजी स्थित दफ्तर पहुंचे। वहीं मनोहर पर्रिकर को अंतिम विदाई देने केंद्र सरकार के कई मंत्री भी पहुंचे।
मनोहर पर्रिकर को अंतिम विदाई देने के लिए भारतीय जनता पार्टी के पणजी स्थित दफ्तर पर लोगों का तांता लगा है। मोदी ने दिवंगत सीएम के पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्ति की। प्रधानमंत्री के साथ केंद्रीय रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण और स्मृति इरानी भी मौजूद रहीं। वहीं गमगीन माहौल में केंद्रीय स्मृति इरानी भी अपने आंसू न रोक पाईं। गौरतलब है कि कैंसर से पीड़ित मनोहर पर्रिकर का 63 वर्ष की उम्र में रविवार को निधन हो गया।
प्रधानमंत्री मोदी ने इससे पहले ट्वीट कर पर्रिकर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा कि मनोहर पर्रिकर एक अतुलनीय नेता थे।प्रधानमंत्री ने कहा कि पर्रिकर सच्चे देशभक्त और अद्भुत ऐडमिनिस्ट्रेटर थे, जिनकी सब तारीफ करते थे। देश के लिए उनकी सेवा कई पीढ़ियां याद रखेंगी। उनके निधन से बेहद शोक में हूं। उनके परिवार और समर्थकों से गहरी संवेदना है। भारत के रक्षामंत्री के तौर पर पर्रिकर का हमेशा आभारी रहेगा। जब वह रक्षामंत्री थे तब भारत ने ऐसे फैसले होते देखे जिसने भारत की सुरक्षा क्षमता, स्वदेशी उत्पादन और पूर्व सैनिकों के लिए बेहतर जीवन की नींव रखी।
No comments found. Be a first comment here!