आगरा, 10 नवंबर, (वीएनआई) बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व मंत्री-विधायक समेत 7 नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने आगरा के पूर्व एमएलसी सुनील चितौड़, पूर्व मंत्री नारायण सिंह सुमन, पूर्व विधायक कालीचरण सुमन, पूर्व विधायक वीरू सुमन समेत तीन पूर्व जिला अध्यक्षों को अनुशासनहीनता के कारण पार्टी से निष्कासित कर दिया है। वहीं इस कार्रवाई से बसपा में खलबली मच गई है। इससे पहले 9 नवबंर को मेरठ की मेयर सुनीता वर्मा और उनके पति और पूर्व विधायक योगेश वर्मा को भी पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था। गौरतलब है यह कार्रवाई लोकसभा चुनाव 2019 के बाद पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल पाए जाने पर की गई है।
No comments found. Be a first comment here!