नई दिल्ली, 01 मार्च, (वीएनआई) भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि देश में रोजगार की कमी नहीं है बल्कि डेटा का समस्या है।
अमित शाह ने एक साक्षात्कार में कहा कि मोदी सरकार ने इन्फ्रास्ट्रक्चर समेत तमाम काम किए हैं, ऐसे में जब काम हुए हैं तो फिर रोजगार कैसे नहीं मिला होगा। इसके अलावा सीआरपीएफ के काफिले पर पुलवामा में आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक का हवाला देते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि अमेरिका और इजरायल के बाद भारत तीसरा देश है, जिसने अपने सैनिकों की शहादत का बदला लिया है।
नई नीति के बारे में पूछे जाने पर अमित शाह ने कहा, मेरा यह कहना है कि हम आत्मरक्षा के अपने अधिकार का पूरा उपयोग करेंगे। यह नहीं होगा कि कोई भी जो चाहे, हमारी सीमाओं पर करता रहे। उन्होंने कहा ने कहा कि 2019 का चुनाव इस बात का है कि देश की लीडरशिप कैसी हो। उन्होंने कहा, 'लोगों को तय करना है कि वे किस तरह की सरकार चाहते हैं। ऐसी सरकार जो आतंकवादियों को कुचलकर आतंकवादी हमलों का जवाब दे या ऐसी जो उनसे बात करे। उन्होंने आगे कहा कि इस चुनाव में बीजेपी का एक अहम वादा देश को दुनिया की टॉप तीन अर्थव्यवस्थाओं में शामिल करने का है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में बीजेपी का एक अहम वादा देश को दुनिया की टॉप तीन अर्थव्यवस्थाओं में शामिल करने का है।
No comments found. Be a first comment here!