नई दिल्ली, 27 जुलाई (वीएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे अब्दुल कलाम को उनकी पहली पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी।
गौरतलब है कलाम का पिछले साल 27 जुलाई को शिलांग में भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) में एक व्याख्यान के दौरान दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कलाम एक ऐसा खालीपन छोड़ गए हैं, जिसे भरना नामुमकिन है। मोदी ने आगे ट्वीट किया हमारे प्यारे कलाम को गुजरे हुए एक साल हो गया है। उनके निधन से खाली हुई जगह को भर पाना नामुमकिन है। मैं उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं।