नई दिल्ली, 31 अगस्त, (वीएनआई) भाजपा ने राहुल गांधी की चीन यात्रा पर प्रेस कॉफ्रेंस कर हमला बोला है। गौरतलब है कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कैलाश मानसरोवर की यात्रा के लिए चीन गए हुए हैं।
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गाधी पर आरोप लगाया कि, वह चीन के प्रवक्ता के तरह बोलते है। राहुल गांधी को केवल चीन पर विश्वास है। राहुल गांधी जी आज आप अपने पसंदीदा देश चीन गए हैं। हम सिर्फ इतना ही जानना चाहते हैं कि वहां आप किस-किस से मिलेंगे? बीजेपी ने पूछा कि, राहुल गांधी ने डोकलाम विवाद के समय चीन में किन-किन लोगों से मुलाकात की थी, इसका खुलासा करें। पात्रा ने राहुल को 'चाइनीज' गांधी तक कह डाला।
संबित पात्रा ने कहा डोकलाम विवाद के समय राहुल गांधी ने रात के अंधेरे में परिवार सहित चीन के राजदूत मुलाकात की लेकिन भारत सरकार को विश्वास में नहीं लिया। पहले कांग्रेस पार्टी ने इस मुलाकात को नकारा लेकिन बाद में उन्हें स्वीकार करना पड़ा था। जर्मनी में जब राहुल गांधी से डोकलाम को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। जब आपको जानकारी नहीं है तो आपने डोकलाम को 'धोखालाम' कैसे कहा? गौरतलब है कि,राहुल गांधी की यह धार्मिक यात्रा 12 दिनों की होगी और वे 12 सितंबर को यात्रा खत्म कर लौटेंगे।
No comments found. Be a first comment here!