नई दिल्ली, 09 जनवरी, (वीएनआई) बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के जेएनयू के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने को लेकर सोशल मीडिया पर मचे बवाल के बीच दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दीपिका को सच्चा देशभक्त कलाकार कहा है।
मनोज तिवारी ने दीपिका के जेएनयू जाने के सवाल पर कहा है कि उन्हें स्पष्ठ करना चाहिए कि वह वहां किसका समर्थन करने गई थीं, उन्होंने कहा कि बेशक दीपिका जेएनयू गई थी मगर इसका मतलब यह नहीं है कि वह देशद्रोही हैं। उनकी फिल्म 'छपाक' का बहिष्कार नहीं होना चाहिए, वह एक देशभक्त सुपरस्टार हैं उन्हें कोई गुमराह कर रहा हैं, उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगता है कि दीपिका वहां छात्रों के साथ हुई हिंसा का विरोध करने गई थी और हिंसा का विरोध करना गलत नहीं हैं, लेकिन उन्हें बताना होगा कि वो वहां गईं क्यों थीं?
गौरतलब है जेएनयू में दीपिका के जाने पर कुछ लोगों को अच्छा नहीं लगा और इसी कारण लोग उनकी आने वाली फिल्म 'छपाक' को बॉयकॉट करने की बात कर रहे हैं, वहीं कई बीजेपी नेताओं ने भी दीपिका के लिए विवादित बयान दिया है। जबकि दीपिका पादुकोण की आने वाली फिल्म 'छपाक' 10 जनवरी को रिलीज होने जा रही है, दीपिका पादुकोण इस फिल्म की प्रोड्यूसर भी हैं।
No comments found. Be a first comment here!