पटना, 06 अप्रैल, (वीएनआई) भाजपा के बागी नेता और पटना साहिब से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा आज कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। उनको पटना साहिब से टिकट मिल सकता है।
हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और बिहार के पटना साहिब से सांसद शत्रुघ्न ने कुछ दिन पहले कहा था कि नवरात्रि में शुभ मुहूर्त होता है, इसलिए वह अच्छे काम की शुरुआत पहले नवरात्रि को 6 अप्रैल से करेंगे। शत्रुघ्न की बीजेपी से नाराजगी की वजह से पार्टी ने इस लोकसभा चुनाव में उनका टिकट काट कर रविशंकर प्रसाद को मैदान में उतारा है। वहीं टिकट कटने के बाद अटकलें लगाई जा रही थीं कि वह कांग्रेस में शामिल होंगे और कांग्रेस के टिकट पर पटना साहिब से लड़ेंगे।
सूत्रों के अनुसार शत्रुघ्न सिन्हा को कांग्रेस की ओर से पटना साहिब का टिकट मिल सकता है। इससे पहले शत्रुघ्न ने यह दावा भी किया कि टीएमसी चीफ ममता बनर्जी, एसपी चीफ अखिलेश यादव, आप के राष्ट्रीय कन्वीनर अरविंद केजरीवाल ने भी अपनी-अपनी पार्टियों में शामिल होने का न्योता दिया था, लेकिन उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया था कि स्थितियां जो भी हों वह पटना साहिब से ही लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।
No comments found. Be a first comment here!